स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। बड़े से छोटे काम स्मार्टफोन के जरिए ही पूरे होते हैं। महामारी के बाद स्मार्टफोन ही सहारा बना है। जो लोग मोबाइल डेटा में विश्वास करते हैं उनके लिए यह चिंता का विषय है।
अब सवाल उठता है कि दिन भर डेटा कैसे चलाया जाए। ऐसा क्या किया जाए कि सारा दिन डाटा चलता रहे और सारा काम हो जाए? आज हम आपको चार सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना टेंशन के पूरे दिन डेटा चला सकते हैं।
मोबाइल डेटा का उपयोग करते समय अधिक डेटा खपत करने वाले ऐप्स का उपयोग कम करें। आपका डेटा निचोड़ रहे हैं। अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल बंद कर देते हैं, तो डेटा की फिजूलखर्ची नहीं होगी।
डेटा लिमिट सेट करना सबसे अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको डाटा यूसेज ऑप्शन पर ना होगा। यहां आपको डेटा लिमिट और बिलिंग साइकिल पर ना होगा। आपने 1GB किया है, 1GB खत्म होते ही इंटरनेट बंद हो जाएगा। इसके लिए आपको Auto Update Apps Over WiFi Only को सेलेक्ट करना होगा। ऐसा करने से आपके फोन ऐप्स सिर्फ वाई-फाई पर ही अपडेट होंगे।