Friday , November 22 2024

व्हाइट हाउस ने Twitter के लिए जारी किया एक बड़ा एलान, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

व्हाइट हाउस की तरफ से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के लिए एक बड़ा बयान जारी किया गया है. White House का कहना है कि वह कंपनी के नए मालिक Elon Musk के नेतृत्व में चल रहे ट्विटर पर फैल रही गलत सूचना की निगरानी कर रहे हैं.

White House की प्रवक्ता काराइन जीन पियरे से जब ट्विटर को गलत सूचना का वेक्टर बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हम निश्चित रूप से इसपर नजर बनाए हुए हैं.

काराइन जीन पियरे ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि जब गलत सूचना, जब नफरत की बात आती है जो हम देख रहे हैं.

White House की प्रवक्ता काराइन जीन पियरे ने कहा कि हमने ट्विटर पर अपनी नजर बनाई हुई है. उन्होंने आगे कहा कि यह सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी यूजर द्वारा हिंसा भड़काने, व्यक्तिगत समुदायों के बीच हिंसा भड़काने से जुड़ा कोई भी काम करने से रोकें.ट्विटर की कमान हाथ में लेने से पहले जो अकाउंट सस्पेंड किए गए थे, उन्हें हाल ही में मस्क ने फिर से बहाल करने की बात कही थी.