Saturday , November 23 2024

क्राइस्टचर्च में आज होगा तीसरा मैच, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिखेगी कड़ी टक्कर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज क्राइस्टचर्च में तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है.  सीरीज को बराबरी पर रोकने के लिए भारतीय टीम के लिए आज का ये मुकाबला जीतना जरूरी है.

मुकाबला तभी पूरा हो सकेगा जब इसमें बारिश का रोल देखने को ना मिले.  टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है.

इसके अलावा कीवी टीम ने भी घर में कोई वनडे 13 मैच पहले गंवाया है. जबकि भारतीय टीम भी घरेलू टीम के खिलाफ पिछले 5 में से 4 वनडे मुकाबले हार चुकी है. साफ है सीरीज बराबरी पर रोकने के लिए भारत को आज कुछ बड़ा करने की जरूरत है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: फिन एलन, डेवन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन