Sunday , November 24 2024

श्री कृष्ण की लीला का मंचन हुआ

बकेवर इटावा। लवेदी क्षेत्र के क्षेत्र ग्राम असदपुर में चल रही रामलीला में श्री कृष्ण की लीला का मंचन हुआ। जिसमे भगवान श्री कृष्ण की आरती मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पवन त्रिपाठी के द्वारा की गयी ।

लवेदी क्षेत्र स्थित ग्राम असद पुर में संचालित श्री कृष्ण लीला में रात्रि कलाकारों ने राधा रानी की गोद भराई व माखन चोरी की लीला का मंचन किया। श्री रामलीला कमेटी ने मयूर नृत्य, माखन चोरी प्रसंग की प्रस्तुति दी। पंडित प्रसंग के तहत भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी बाल सखा एवं सखियों के साथ खेलते खेलते एक दूसरे को मिल जाते हैं। गोपाल उन्हें अपने घर गांव गोकुल में आमंत्रित करते हैं। जब राधा बरसाने से गोकुल पहली बार नंद बाबा के घर आई तब मां यशोदा ने राधा की गोद भरी और बहुत उपहार दिए। राधा को गोकुल दोबारा आने की बात कह कर विदा किया। लीला दर्शकों ने राधा गोद भराई पर वस्त्र एवं उपहार दिए। एक अन्य प्रसंग में श्री कृष्ण और उनके सखाओं द्वारा मक्खन चोरी की लीला दिखाई गयी।

वही आरती के दौरान पूर्व प्रधान इच्छा शंकर त्रिपाठी राकेश तिवारी राजकुमार तिवारी योगेश तिवारी शिव किशोर त्रिपाठी ट्विंकल कठेरिया सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर श्री कृष्ण का किरदार निभाते कलाकारों का स्वागत किया।