Saturday , November 23 2024

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से बढ़ी शिवपाल और अखिलेश के बीच नजदीकियां

मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव ने चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश को बेहद करीब ला दिया है। चाचा शिवपाल को भतीजे अखिलेश पर कुछ ज्यादा ही प्यार आ रहा है।

बुधवार को उन्होंने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि अखिलेश को छोटे नेताजी कहा जाए। शिवपाल इटावा में डिंपल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये पहला मौका है जब दोनों नेताओं ने यहां पर एक साथ मंच साझा किया। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश व शिवपाल सिंह को बड़ी गदा भेंट की। गदा लेकर दोनों नेताओं ने हाथों में उठाई तो लोग और भी उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे।

अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पेंडुलम पर कोई ज्ञान दे रहे थे उनका भाषण सुनो तो ऐसा लग रहा था कि वह फिजिक्स के स्टूडेंट हों, पेंडुलम से अच्छा तो झूला है।मुख्यमंत्री फुटबाल कभी नही खेले अगर मुख्यमंत्री चाहें तो अपनी टीम ले आएं हम समाजवादी लोग फुटबाल खेलने को तैयार हैं।