Sunday , October 27 2024

प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के लिए करेगा संघर्ष

अजीतमल। बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड अजीतमल की मासिक बैठक आज संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया बैठक में एम डी एम की समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए ब्लॉक मंत्री विक्रम दत्त ने कहा की एमडीएम का पैसा लगभग 8 माह से नहीं आया फल वितरण का पैसा एक वर्ष से नहीं आया इस पर विभाग कोई भी विचार नहीं कर रहा अध्यापकों पर जरा जरा सी चूक होनेपर कार्यवाही कर दी जाती है । दीपक दुबे ने कहा

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आकस्मिक अवकाश को बिना किसी कारण केसमय के बाद रिजेक्ट कर दिया जाता है वही शिक्षकों की एरियर बीआरसी पर समय से बनाए जाए जिससे उनका भुगतान समय से कराया जा सके दीपावली बोनस,डीए के बिल अभी तक लेखा कार्यालय में जमा नहीं कराए गए जबकि इसका आदेश पिछले माह किया जा चुका है अजीतमल बीआरसी के बिल बाबू को बीआरसी पर ही बैठाया जाए बीआरसी पर लेखाकार और कम्प्यूटर ऑपरेटर कि भी नियुक्ति कि जाए बैठक में जिला मंत्री अरविन्द राजपूतने कहा कि संघटन की वार्षिक सदस्यता हो रही है सभी शिक्षको से सदस्यता लेने की अपील की इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, आनंद दीक्षित अरविंद कुमार , संजय वर्मा , शैलेश गुप्ता प्रबल प्रताप सिंह, विजय कुमार ,कोमल सिंह ,सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।