Sunday , October 27 2024

भारतीय बाजार में 2 लाख से ज्यादा स्कूटर युनिट्स की बिक्री करने वाली कम्पनी बनी होंडा

होंडा एक्टिवा स्कूटर की बादशाहत भारतीय बाजार में आज भी कायम है. 2 लाख से ज्यादा युनिट्स की बिक्री के साथ यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना. यही नहीं, जनवरी से अक्तूबर तक होंडा एक्टिवा लगातार नंबर 1 बना रहा.

होंडा एक्टिवा ने पिछले महीने टीवीएस जुपिटर , सुजुकी ऐक्सेस, होंडा डियो और हीरो प्लेजर  जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर  का खिताब अपने नाम किया.

होंडा एक्टिवा स्कूटर को पिछले महीने 2,10,623 ग्राहकों ने खरीदा. टीवीएस जुपिटर  पिछले महीने देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा. हैरानी की बात यह है कि होंडा एक्टिवा की तुलना में इसकी बिक्री लगभग एक तिहाई रही.

होंडा एक्टिवा के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने की सबसे बड़ी वजह भारतीय बाजार में मौजूद इसके कई मॉडल हैं. भारत में होंडा अपनी एक्टिवा सीरीज के तहत तीन स्कूटर बेचती है. इनमें होंडा एक्टिवा 6जी , होंडा एक्टिवा 125  और होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन मॉडल्स आते हैं.