Sunday , September 8 2024

कन्नौज: विहिप व बजरंग दल ने जानी गौशाला की अव्यवस्थायें

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख पंकज राठौर की अगुवाई में गौरी शंकर मंदिर के निकट स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया|
निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थायें ही नजर आईं है। गौशाला में गायों की देखरेख ठीक तरीके से होती नजर नहीं आयी और समय से उचित चारे की व्यवस्था भी यहां नहीं हो रही है।
गौशाला में पहले गायों की संख्या 78 थी लेकिन बाद में कुछ गाय दूसरी गौशाला में स्थानांतरित की गई। वर्तमान में गौशाला में 39 गाय हैं लेकिन यहां गायों की सँख्या कम के बाबजूद अव्यवस्था बनी हुई है। गौशाला में फैली अव्यवस्थाओ के कारण। सुविधाओ के अभाव में कई गायों की मौत भी हो चुकी है।
गौशाला में मौजूद जिम्मेदार लोगों से इस बारे में जब पूछताछ की गई तो कोई भी ठीक से किसी बात का जवाब नहीं दे पाया।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गौशाला के निरीक्षण के बाद यहां फैली अव्यवस्थाओं को संज्ञान में लेते हुए गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान गौरक्षा प्रमुख पंकज राठौर, नगर अध्यक्ष मिलन शुक्ला, जिला सह मंत्री पंकज मिश्रा, नगर सहमंत्री अनुज राठौर, शिवम शुक्ला, सानू पटवा, जिमी बाल्मीकि, आकाश मौर्या, गोविंद कश्यप, अभिनव गुप्ता मौजूद रहे |