फोटो: 80 वर्ष से ऊपर का एक बुजुर्ग मतदान करते हुए
मैनपुरी उपचुनाव में दिव्यांगों और बुजुर्गों ने किया 93 प्रतिशत मतदान
जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए 2 दिन तक चले दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान में 93 परसेंट वोटिंग हुई है। कुल 132 ऐसे मतदाताओ में से 123 ने मतदान किया।
यह जानकारी जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र की एआरओ और उप जिला अधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु ने दी है।
उल्लेखनीय है कि ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा उनके घरों पर ही दी थी। जसवंत नगर क्षेत्र में ऐसे 132 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 123 ने बुधवार और गुरुवार को मतदान किया। अब इन132 मतदाताओं में, जो मतदाता वोटिंग करने से छूट गए हैं ,उन्हें 5 दिसंबर को मतदान करने की अनुमति नहीं होगी।
जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22 थी जबकि 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों की 110 थी। उन्हे मतदान कराने के लिए मतदान अधिकारियों और बीएलओ के टीम उनके घरों पर भेजी गई थी। गुरुवार शाम 5 बजे तक कुल 123 द्वारा ही वोट डाले गए।
*वेदव्रत गुप्ता