Sunday , October 27 2024

घातक बीमारी ‘एड्स’ को लेकर सुघर सिंह कॉलेज में लगी मॉडल प्रदर्शनी

फोटो चौधरी सूघर सिंह कॉलेज में एड्स दिवस पर लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का मूल्यांकन करते निर्णायक डॉक्टर संदीप पांडे

जसवंतनगर ( इटावा)। विश्व।एड्स दिवस पर चौ सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में मॉडल बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन और इन मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

इस मौके पर कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने बताया कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जो सिर्फ आमजन को जागरूक करके से ही रोकी जा सकती है। इटावा जिला एड्स के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। इसलिए यहाँ के लोगों का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। संस्थाओं द्वारा यह कार्य आसानी से किया जा सकता है।

इस मौके पर निर्णायक की भूमिका डॉ संदीप पांडेय, डॉ जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार , सुरेंद्र शर्मा, अशांक यादव, आशीष यादव ने निभाई।