बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से विक्की कौशल और कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं।  वर्क लाइफ में एक-दूजे को सपोर्ट करने तक कटरीना और विक्की कौशल लोगों के लिए एक परफेक्ट कपल के रूप में सामने आते हैं।

सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार लुटाने के अलावा जब भी इन दोनों को मौका मिलता है।  पत्नी से अपने प्यार का बखान करते हुए  विक्की ने खुलासा किया कि कटरीना उनके डांस वीडियो देखने के बाद उन्हें हमेशा सलाह देती हैं।

इसका जवाब देते हुए कटरीना ने कहा, ‘बेशक, जब भी मैं रिहर्सल करता हूं और घर वापस जाता हूं तो उन्हें रिहर्सल का वीडियो दिखाता हूं। वह सच में उन वीडियोज को बारीकी से देखने के बाद बताती कि कौन सा अच्छा है और कौन सा बुरा है।

एक बेहद शानदार डांसर हैं और उन्हें सिनेमा में डांस करने के बारे में भी काफी जानकारी है, इसलिए मेरे डांस पर उनके पास देने के लिए बहुत सारे रिएक्शन्स होते हैं।’

By Editor