मैनपुरी/ चुनाव वाले दिन बेब कास्टिंग हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत निगम ने पूर्ण तैयारी कर ली है इसी कृम में आज अधीक्षण अभियंता श्री रवि प्रताप जी ने एक्सईएन खण्ड – प्रथम , द्वितीय, तृतीय एवं सहायक अभियंता भण्डार एवं कार्यशाला के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति की मॉनीटरिंग हेतु दो-दो सदस्यो की 3 टीमें शिफ्ट में कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात रहेगी एवं 4 सदस्यो की सोशल मीडिया सेल टीम अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता भण्डार एवं कार्यशाला के नेतृत्व में तैनात रहेगी सभी जेई उपकेन्द्रो पर आपातकालीन स्थिति हेतु पूर्ण सामग्री के साथ उपस्तिथि रहेगे, लाइनमैन अपने फीडर क्षेत्र में बूथो पर भ्रमण करते रहेगे, ट्रान्सफार्मर डैमेज होने की स्थिति में तुरंत बदलने हेतु 7 गाड़ी विभिन्न क्षमता के ट्रान्सफार्मरो को लोड़ कर कुरावली, किशनी, करहल, घिरोर, अरमसराय(बेबर) एवं भदेही(रामनगर) में खडी रहेगी सभी एसडीओ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विद्युत आपूर्ति पर नजर रखेगे।