Saturday , November 23 2024

ऑटमील से बना वॉटर टोनर और स्क्रब हैं स्किन के लिए फायदेमंद

ट्स न सिर्फ हमारी हेल्थ के लिए बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है.  कॉमन स्किन प्रॉब्लम के अलावा ओट्स एक्जिमा या सोरायसिस जैसे स्किन डिजीज पर ट्रीटमेंट के तौर पर काम करता है.  ओट्स के स्किन को क्या फायदे हैं.

त्वचा में जलन, स्किन रेडनेस, ड्राई स्किन और रैशेज जैसी प्रॉब्लम को भी दूर करता है.  ग्लोइंग स्किन के लिए इसे दही में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.इसे लगाने से स्किन में रेडनेस खत्म होती है. पिंपल की समस्या दूर होती है.

स्किन हेल्थ कंडीशन का इलाज करना अक्सर मुश्किल होता है. इममें मेडिकेशन के अलावा ओट्स को नैचुरल ट्रीटमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप ओट्स को पानी में भिगो दें.

आप ओटमील वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ओटमील वाले प्रोड्क्ट्स स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.  बाजार में आपको कई सारे ओटमील प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे. आप इन प्रोडक्ट्स का भी स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.