बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।आमिर बेहद भावुक हो गए और कुछ देर के लिए रोने लगे। इंटरव्यू में आमिर अपनी बीती जिंदगी के बारे में बातें कर रहे थे, इसी दौरान अपने पिता के संघर्षों को याद कर वे रोने लगे।
एक सवाल के जवाब में आमिर अपने बचपन के दिनों को याद करने लगे. एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने ‘लॉकेट’ नाम की एक फिल्म बनाने के लिए कई लोगों से ब्याज पर कर्ज लिया था। 8 साल से अधिक का वक्त बीत गया लेकिन फिल्म नहीं बन पाई।
अगर आप बड़े फिल्म निर्देशक नहीं हैं तो एक्टर्स का समय मिलने में दिक्कतें आती थी’। बातचीत को आगे बढ़ाते हुए आमिर ने बताया- ‘फिल्म न बन पाने के कारण उनका परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गया था’। आमिर कहते हैं कि, ‘हमें अब्बाजान को देखकर काफी तकलीफ होती थी, क्योंकि वह बहुत ही साधारण इंसान थे’।