अजीतमल। कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले मे दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की जिनमे हैदरपुर निवासी रश्मि पुत्री सियाराम की तहरीर पर मामला दर्ज किया कि उसकी शादी 27 जून 2022 को रतनीपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र शिव नारायण के साथ हुई थी। शादी के समय पिता ने साढ़े तीन लाख रुपये खर्च किये थे। और एक बाइक दी थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुर शिवनाथ , सास आशा देवी , जेठ धीरेंद्र कुमार , ममिया ससुर समर सिंह अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे पचास हजार रुपये की मांग करने लगें।
अन्य दूसरे मामले मे कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव सिल्हौला निवासी मोनिका यादव पुत्री सरोज यादव
ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी शादी 30 जून 2021 को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव सेऊपुर निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति धर्मेंद्र कुमार , ससुर धीरेंद्र यादव , सास मीना देवी , जेठ जितेंद्र यादव , जेठानी डिंपल यादव अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और पांच लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।