Saturday , November 23 2024

*हरोली बहादुरपुर गौशाला में सर्दी से बचाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था*

भरेह (चकरनगर)। न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत हरौली बहादुरपुर में नवनिर्मित गौशाला में सर्दी से बचाने के लिए शासन के दिशा निर्देशानुसार ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित व सचिव नीलेश कुमार की देख रेख मे गौ बंशों को सर्दी से बचने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है| आपको बताते चलें कि इस समय गौशाला में लगभग 62 गौ बंश है जिसकी देख रेख में दो लोग कार्य करते हैं | प्रधान दीक्षित जी ने बताया की आबारा गौ बंश जितने भी और है उन सबको शाम के समय इसी गौशाला में बंद कर दिया जाता है जिससे उन्हें सर्दी से बचाया जा सके। ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे शासन प्रशासन के जिम्मेदार जब इस व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं मैं भी गौ सेवक और गाय को पूज्य मानता हूं इसलिए और बढ़-चढ़कर गौवंशों की हिफाजत के लिए अपनी पुरजोर शक्ति लगा रहा हूं ताकि किसी भी गोवंश को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि हमारे गौशाला मैं तमाम आवारा गोवंशों को सुरक्षा की दृष्टि से शाम के समय बंद कर दिया जाता है इसके लिए प्रधान जी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं करते हैं जो एक सराहनीय कदम है और गौशाला को सुचारू रुप से चलाया जा रहा है।