फोटो रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते अनुज मोंटी यादव और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव
जसवन्तनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान एवं मेडिकल कॉलेज सफाई के तत्वाधान में आज नगर में स्टेट स्थित एक निजी बैंक एचडीएफसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में बैंक कर्मियों ग्राहकों और नगर के कई लोगों ने भारी संख्या में यूनिट रक्तदान किया
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन चौधरी सुघर सिंह एकेडमी के प्रबंध निदेशक और क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अनुज मोन्टी यादव व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगरडॉ अंजली यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान से रक्तदान करने वालों के शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है और दिए गए रक्त की पूर्ति 24 घंटे के अंदर सभी अपने आप कर लेता है कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर दो या 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए जो रक्त की जरूरत पड़ती है वह कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है किसी मनुष्य के रक्त से ही उसकी यह रक्त की पूर्ति हो सकती है इसलिए हम स्वस्थ लोगों को मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
*वेदव्रत गुप्ता