Friday , November 22 2024

भारतीय मूल के कृष्णा वविलाला को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के कृष्णा वविलाला को प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट (पीएलए) पुरस्कार से सम्मानित किया है। कृष्णा वविलाला लंबे समय तक ह्यूस्टन के रह रहे हैं।

अमेरिकॉर्प्स के नेतृत्व में प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स हर साल नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स उन लोगो को दिया जाता है,  उत्कृष्ट चरित्र, मूल्य नैतिकता और समर्पण का प्रदर्शन करते हैं।

जो कई क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से पाँच मिलियन से अधिक अमेरिकियों को सेवा में काम करने के लिए अवार्ड देती है।  86 वर्षीय वविलाला, जो पिछले चार दशकों से ह्यूस्टन के रह रहे हैं। उनको उनकी जीवन भर की सेवा और उपलब्धियों के लिए “चेंज मेकर और ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन” कहकर उनकी सराहना की गई।