Saturday , November 23 2024

जानिए आखिर कौन हैं आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा, जिनके खिलाफ दर्ज हुई बिहार में FIR

बिहार की विशेष निगरानी इकाई (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर केस दर्ज कराया है. ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’  बनाने वाली फ्राइडे स्टोरी टेलर और इसे प्लेटफॉर्म देने वाली ओटीटी नेटफ्लिक्स के साथ सरकारी सेवक रहते हुए लोढ़ा की व्यावसायिक संलिप्तता के सत्यापन के बाद यह केस दर्ज किया गया.

अमित लोढ़ा पर करप्शन के चार्ज लगे हैं. बता दें, आईपीएस लोढ़ा के खिलाफ यह एक्शन उनकी किताब ‘बिहार डायरी’ (Bihar Diary) पर आधारित वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के कारण लिया गया.

एफआईआर में बिहार की विशेष निगरानी इकाई (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने लिखा है, ”मगध क्षेत्र के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के विरुद्ध लगे भ्रष्टाचार, निजी स्वार्थ और  किए गए व्यवसायिक कार्यों में उनकी संलिप्तता एवं गतिविधियों के मद्देनजर जांच एजेंसियों द्वारा किए गए जांच प्रतिवेदन की समीक्षा पुलिस मुख्यालय और वरीय प्राधिकार द्वारा की गई है.”