भोंगाव/उत्तर प्रदेश:–उपजिलाधिकारी भोगांव अंजली सिंह ने आगामी नगर निकाय चुनाव देखते हुए नगर के बूथों भौतिक सत्यापन एवम निरीक्षण किया अंजली सिंह सर्वप्रथम नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोगांव पहुंची वहां पर निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया उसके पश्चात प्राथमिक पाठशाला कंजरान में पहुँच कर बूथों का निरीक्षण कर समस्त सुबिधाओं को पूर्ण करने का निर्देश मनीषा रानी प्रधानाध्यापक को दिए ।विद्यालय में अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय की साफ सफाई प्रतिदिन कराने को कहा। बुद्ध अम्बेडकर विद्यालय के बूथों को देखा। प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम बड़ा बाजार और प्राथमिक विद्यालय प्रेम चिरैया के बूथों का निरीक्षण किया। जिन बूथों में कमी पाई गई उनको निर्वाचन से पूर्व सही करने को सम्बन्धित को निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीन फातिमा, गुलजार अहमद, इमरान जावेद खान, कुलदीप कुमार, बलराम सिंह उपस्थित रहे।