Saturday , November 23 2024

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर हुआ बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

पेट्रोल और डीजल दोनों कच्चे तेल से तैयार होते हैं. जिसे भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तक आयात करता है. इस कच्चे तेल की कीमत में मार्च हाई के बाद से काफी गिरावट आ चुकी हैं.

 कच्चे तेल की कीमत में 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कमी देखने को मिल चुकी हैं. उसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत  में गिरावट देखने को नहीं मिली है.

मार्च के महीने में क्रूड ऑयल के दाम आसमान पर पहुंच गए थे. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर होते हैं) के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. वहीं अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम 131 डॉलर प्रति बैरल के साथ रिकॉर्ड लेवल पर थे.

मौजूदा दाम 76.10 डॉलर प्रति बैरल यानी 6,272.20 रुपये प्रति बैरल यानी 159 लीटर हैं. इस प्रति लीटर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 6,272.20/159 : 39.45 रुपये है. मार्च के महीने में 140 लीटर प्रति बैरल यानी 11,538.87 रुपये प्रति बैरल को प्रति लीटर में करें तो 72.57 रुपये प्रति लीटर था.  ब्रेंट 9 महीने में 33.12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.