Sunday , November 24 2024

चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने में बेहद कारगर हैं ये देसी नुस्खा

खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ टमाटर चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने का भी काम करता है। जी हां, प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर आपको को लंबे समय तक जवां दिखने में मदद करता है।

खूबसूरत बेदाग़  चमकता हुआ निखार हर किसी की ख्वाहिश होती है इस हासिल करने के लिए लोग न जाने कितने ही जातां करते हैं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू तरीका तक

खूबसूरती पानी के लिए कुछ लोग पार्लर का भी रुख करते हैं लेकिन अगर इसकी स्थान कुछ घरेलू नुस्खों को अमल में लाया जाए तो स्किन ज्यादा ग्लोइंग हो सकती है  साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है आइए जानते हैं कि किस तरह आप पा सकते हैं दमकती हुई त्वचा

टमाटर में पोटेशियम  विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है इसके प्रयोग से डल स्किन में भी ग्लो लौट आता है इसमें लाइकोपीन भी पाया जाता है जिसमें कि एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बॉडी की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करते हैं यह सन बर्न  ब्लैकहेड हटाने के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा है यह स्कीन में कसावट लाता है  मुंहासे  एक्ने दूर करता है