Sunday , October 27 2024

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाया इन तीन खिलाड़ियों का नाम

टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को चट्टोग्राम में खेला जाना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर बड़ा फैसला लिया है।इनमे से एक तो भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान भी रह चुका है।

टीम जिसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कड़े कदम उठाने को मजबूर होती जा रही है।  सीनियर खिलाड़ियों का अहम मौके पर फेल हो जाना। इसी बीच बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड कुछ सनीयर खिलाड़ियों का अब प्रमोशन करने के बजाय डिमोशन करेगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे चुके अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकता है।  अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।