गुलाब के फूल अपनी खुशबू के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं. गुलाब के फूल न केवल आप उपहार में दे सकते हैं बल्कि त्वचा के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं.
ये झुर्रियों और महीन रेखाओं से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करके आप कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं.
ये त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं. इसमें एक बड़ा चम्मच दही और शहद मिलाएं.
सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
एक बाउल में ताजी गुलाब की पंखुड़ियों को लें. इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें दो चम्मच बेसन और कच्चा दूध मिलाएं. इसका पेस्ट अच्छे से बना लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है.