Friday , November 22 2024

स्पिनर कुलदीप यादव ने वनडे में दो बार हैट्रिक लेकर कर दिखाया ये कमाल

क्रिकेट में हैट्रिक लेना बड़ी बात होती है. बहुत कम गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने ये काम किया है,  एक गेंदबाज है जिसने एक बार नहीं बल्कि दो बार ये काम किया है. वो गेंदबाज हैं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने वनडे में दो बार हैट्रिक ली हैं.

इस गेंदबाज ने बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी थी. कुलदीप चाइनामैन गेंदबाज हैं और इस तरह के गेंदबाजों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. कुलदीप ने अंडर-19 के दिनों से अपनी प्रतिभा दिखा दी थी.

कुलदीप यादव ने सीनियर टीम के साथ अपनी पहली हैट्रिक 2017 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी. साथ वह वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने थे. उनसे पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ये काम कर चुके थे.

कुलदीप ने अपने करियर की दूसरी हैट्रिक 2019 में ली थी. उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये काम किया था. इस मैच में कुलदीप ने शै होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ के विकेट निकाले थे.