स्वस्थ और ग्लो करती स्किन किसको पसंद नहीं है कि त्वचा को लेकर हम कई तरह के असमंजस में पड़ रहते हैं। कौन सा प्रोडक्ट यूज़ करना है, किन चीजों से बचना है आदि।।
इसका खामियाजा त्वचा को भुगतना पड़ता है। यह रुटीन युवावस्ठा से लेकर बड़ी उम्र तक कोई भी अपना सकता है। इस स्किन केयर रुटीन से आप अपनी पूरी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
क्लींजिंर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान जरुर रखें की ये आपकी स्कीन टाइप को सूट करता हो।चमकती और हाइड्रेटेड त्वचा किसको पसंद नहीं है ? मॉइस्चराइजर के नियमित इस्तेमाल से आपको बेदाग और निखरी त्वचा मिलने में आसानी से मिलती है। कोशिश करें कि विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर ही अपने डेली रुटीन में शामिल करें।