महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया है। गोआ टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए अपने पहले रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक ठोक दिया है।
फिलहाल वह 112 रन बनाकर नाबाद हैं। राजस्थान और गोवा के बीच ग्रुप ईलाइट C के तहत गोवा के पोरवोरिम स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है।उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। लिहाजा उन्होंने गोवा टीम को जॉइन किया और उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। इस मौके पर वह खरे उतरे और बल्ले से तबाही मचा दी।
अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की है, सचिन तेंदुलकर ने 1988 में रणजी में मुंबई की ओर से डेब्यू करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी, जबकि अर्जुन ने डेब्यू मैच में 112 रनों की नाबाद पारी खेलकर पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया हरै।
अर्जुन के पिता सचिन ने 15 साल की उम्र में 1988 में पहले रणजी मैच में गुजरात के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। सचिन ने डेब्यू मैच में खेली गई शतकीय पारी में 12 चौका जड़े थे।