Sunday , September 8 2024

जसवंतनगर आशा कार्यकर्ताओं ने बुखार से पीड़ित 20 लोगों को किया चिन्हित

सुवोध पाठक

जसवंतनगर।तहसील क्षेत्र में बुधवार को आशा कार्यकत्रियों की कुल 110 टीमें लगाई गईं जिसमें बुखार से पीड़ित लगभग 20 लोगों को चिन्हि किया गया।
विवरण के अनुसार मंगलवार से शुरू हुए अभियान में आशा कार्यकत्री ने घर घर जाकर जाँच की और डेंगू बुखार से बचने के उपाय बताएं और जो लोग बुखार से पीड़ित मिले उन लोगों को डेंगू बुखार में उत्पन्न होने वाले लक्षणों के बारे में बताएं आशा बहुओं ने बताया तेज बुखार के साथ साथ शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं लगातार उल्टी आती हैं खड़े होने बैठने में कमजोरी सी महसूस होती है और चक्कर आते हैं यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल मुझे सूचित करें या 108 नंबर पर कॉल करके सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर भर्ती हो जाएं आजकल बुखार के रूप में वायरल फीवर भी चल रहा है इस अवसर पर क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा गांव में आशा बहुओं ने घर घर जाकर दस्तक दी और जानकारी हासिल की जिसमें लगभग 20 लोग बुखार से पीड़ित मिले स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुशील कुमार के अनुसार फिरोजाबाद,मैनपुरी, आगरा जिले से सटे हुए गांव में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है इन बॉर्डर से सटे हुए गांव हैं,कीरत पुर पीहरपुर,बाउथ,नगला असरोही, नगला धोबी,नगला तौर, बलरई, नगला सलहदी, बलरई, बीबामऊ,तिजोरा, नगला विशुन, खदिया,फकीरे की मड़ैया,आदि।