नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी खूब शोहरत कमा रहे हैं. करियर के शुरुआत से ही वह अपने किरदारों से लोगों का दिल जीतते आ रहे है. जल्द ही उनकी 6 से 7 फिल्मे रिलीज होने वाली हैं. उनका अंदाज ही बेहद निराला है. अपनी हर बात वह बड़े ही बेबाक तरीके से रखते हैं.
अपने निराले अंदाज के लिए भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी खास तौर पर पहचाने जाते हैं. अपने काम पर भी अभिनेता को पूरा विश्वास है. अब इस बार उन्होंने उन एक्टर्स को निशाने पर लिया है जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की डिमांड करते हैं.
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर क्या चल रहा है क्या नहीं, इसकी चिंता करना प्रोड्यूसर का काम है, एक्टर का नहीं. किसी भी फिल्म की टिकटें बिक रही हैं इसकी चिंता करना एक्टर का काम नहीं है. क्राफ्ट करप्शन की तरह देखता हूं. किसी फिल्म को फ्लॉप कराने में सबसे बड़ा हाथ उसी एक्टर का होता है जो 100 करोड़ फीस चार्ज करता है. एक छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती.’