Tuesday , September 17 2024

जसवंतनगर जय गुरुदेव शाकाहारी मिशन एवं धर्म प्रचार यात्रा धरवार गांव पहुंची

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। जय गुरुदेव शाकाहारी मिशन एवं धर्म प्रचार यात्रा आज धरवार गांव पहुंच जहां बाबा जयगुरुदेव के संदेश सुनाते हुए शाकाहार अपनाने पर जोर दिया गया।
यहां ठाकुर मोहल्ले में यात्रा के जिला प्रभारी राकेश सिंह द्वारा लोगों को जय गुरुदेव बाबा का संदेश सुनाया गया। उन्होंने बताया कि मनुष्य को यह जीवन बड़ी ही मुश्किल से मिलता है लेकिन हम लोग वक्त में मिले हुए इस जीवन का महत्व नहीं समझ रहे हैं और इसे सांसारिक भोग विलास में यूं ही खत्म किये जा रहे हैं। संसार में आने के बाद सभी जीव भोग विलास कर खाते पीते हैं संतान उत्पन्न करके मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं इन सभी में केवल मानव को ही ईश्वर ने इतना विवेक दिया है कि वह अपना अच्छा और बुरा समझ सके लेकिन आज की भोग वादी दुनियां में लोग चमक दमक को ही महत्व देने लगे हैं जिस कारण से चारित्रिक पतन होने लगा है एवं मानसिक एवं मानसिक एवं शारीरिक दुर्बलता स्थाई होती जा रही हैं।
उन्होंने शाकाहार पर बल देते हुए कहा की शाकाहार ही मनुष्य को सही दिशा और जीवन के सकारात्मक उद्देश्यों के प्रति प्रेरित करेगा। आज लोग नशे के वशीभूत होकर सही गलत का भेद भूल चुके हैं संसार में होने वाले अधिकांश अपराध मद्यपान एवं अन्य प्रकार के नशे के कारण ही हो रहे हैं। पिछले वर्ष आई वैश्विक महामारी कोरोना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह मानव द्वारा किए जा रहे अनाचार के कारण ही हो रहा है अभी भी समय है मनुष्य को अपनी गलती स्वीकार करते हुए धर्म के मार्ग पर लौट आना चाहिए सात्विक खानपान से ही बुद्धि शुद्ध होगी इसलिए शाकाहारी भोजन को अपनाना चाहिए और मांसाहार एवं नशा आदि को त्याग देना चाहिए। यात्रा में टाटधारी मान सिंह सिसोदिया के अलावा हरिप्रसाद मुन्नालाल जमुनादास, रामप्रकाश, शिवचरण, गंगा प्रसाद, श्याम बाबू, सोबरन, कुलदीप आदि शामिल रहे।
श्रोताओं में अजय सिंह चौहान प्रशांत चौहान गजेंद्र सिंह चौहान श्याम सिंह चौहान सर्वेश सिंह पाल चुन्नी लाल पाल रमेश पाल आदि श्रोता गण उपस्थित रहे।