नवीन पांडे
कुसमरा। बरसात के दौरान पशुओं में फैली घुड़का नामक बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में घुड़का रोग पशुओं में ना फैल सके।
नगर क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर, अहाँकारीपुर, नुनारी, कूँड़ी आदि गांवों में घुड़का रोग की रोकथाम के लिए पशु विभाग द्वारा पशुओं को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डा० राघवेंद्र सिंह का कहना है कि यह बीमारी अधिकतर मच्छरों के कारण होती है। ऐसे मौसम में पशुशाला की साफ सफाई रखें और शाम के समय जानवरों के पास धुआं आदि करें। उनका कहना है कि जुओं की वजह से भी यह बीमारी हो जाती है। सभी पशुपालक टीकाकरण के लिए अस्पताल आ सकते हैं।
फोटो परिचय। कुसमरा के एक गांव में मवेशी को टीका लगाते डा० राघवेंद्र