अरुण दुबे भरथना
मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हुआ। पीताम्बर धारण किये महिला-पुरूष भक्तों ने विधिवत भागवत पण्डाल में कलशों की स्थापना की
कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्रीबालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में आयोजित 40वें मंगल महोत्सव के दौरान धूमधाम से निकली मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हो गया। सिर पर भागवत पुराण धारण किये परीक्षित रविन्द्र सिंह राजावत सपत्नी के साथ पीले वस्त्र धारण किये चल रही महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश रखकर मन्दिर प्रांगण में भ्रमण करते हुए जल भरकर आचार्य अमित मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भागवत पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी। सरस कथावाचक आचार्य अमित मिश्रा के द्वारा कथा का श्रवण कराया गया।
इस मौके पर मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, नीरज दुबे, पप्पू वर्मा, गजेन्द्र सिंह, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, सनी श्रीवास्तव, बबलू दुबे, पंकज चौहान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।