फोटो :- अपने तीन नवजात बच्चों (पड़रों) के साथ भैंस
जसवंतनगर(इटावा)। आमतौर से गाय और भैंसे एक ही बच्चे को जन्म देती हैं। चाहे पड़रा या पड़िया।
मगर क्षेत्र के एक गांव में एक भैंस पालक की भैंस ने एक साथ तीन को जन्म देकर कौतूहल पैदा कर दिया है।
जसवंतनगर सीमा पर सैफई रोड पर स्थित मोहनपुरा गांव के निवासी उपेंद्र कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह यादव के यहां कई भैंसें पली हैं,उनकी एक भैंस ने शनिवार सुबह तीन पडरों(लेरुआ) को जन्म एक साथ दिया। जब घर की महिलाओं को पता चला, तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। बड़ी संख्या में गांव के लोग तीनों पड़रो को देखने उपेंद्र कुमार के घर के बाहर जमा हो गए। अपनी भैंस की केयर करते हुए भैंस मालिक ने तुरंत ही वेटरनरी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह को बुलाया । उन्होंने तीनों को चैक करते भैंस का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया।बताया गया है कि जिले में किसी भैंस ने वर्षों बाद इस तरह तीन पड़रो को जन्म दिया है।
*वेदव्रत गुप्ता