फोटो-निरीक्षण करते अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह
अजीतमल। शनिवार को अपर जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने तहसील कार्यालय परिसर में स्थिति रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वड़ी मालीयत के बैनामो के रजिस्ट्रर, बैनामा के रख रखाव एवं बैनामा कराने वाले को दिये जाने वाली नकल रजिस्ट्रर एवं ली जाने बाली फीस आदि की जानकारी ली, परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे, वैठने की व्यवस्था एवं पानी आदि की सुविधा सहित रसीद की इन्ट्री आदि का अवलोकन किया वहीं उन्होंने गिफ्ट के रूप में रजिस्टर्ड बैनामा प्रक्रिया की अंतिम तारीख होने के चलते उक्त प्रक्रिया के तहत होने वाले बैनामा के संबंध में जानकारी हासिल की अस्वस्थ एवं बुर्जग विक्रेता आने पर उनसे सबाल जबाब कर सही जानकारी करने के बाद बैनामा प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे कोई गलत तरीके से बैनामा हो सके। अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यालय की व्यवस्था को देखा तथा रैन बसेरा का वोर्ड लगाये जाने के दिये इस दौरान उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे।