Tuesday , November 26 2024

औरैया,नाली अवरूद्ध होने से सड़क पर जलभराव।

ए,के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया-एक तरफ चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान। दूसरी तरफ लगी गंदगी के ढेरों अंबार। जहां स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ग्राम पंचायत हालेपुर में लगभग सालों से गांव की सभी नालियां अवरुद्ध पड़ी हुई है। जिससे जगह जगह पानी भरा हुआ है ।जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है।
ग्रामीण शिवम पाल रविंद्र सदस्य सौरभ विकास अंकित क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित आदि लोगों ने बताया है कि पंचायत हालेपुर की 5 सालों से गलियों नालियों में कीचड़ भरा हुआ है। जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ा हुआ है।
पुलिया भी टूटी पड़ी है । जल निकासी के लिए नाला बना हुआ था। जिससे दबंग लोगों ने नाले के ऊपर अपना निर्माण करवाकर नाला बंद कर दिया ।जिसके चलते सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है ।
जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है ।लोग निकलते समय गिर जाते हैं ।इसकी शिकायत कई बार प्रधान व उच्चाधिकारियों को भी दी जा चुकी है ।लेकिन आज तक अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रैंगी है। इस संबंध में अरविंद प्रधान ने बताया कि खाते में धनराशि ना होने के कारण विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। खाते में धनराशि आते ही समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।