ग्राम प्रधानों के सगे संबंधियों चाहेतो का हो रहा जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण
अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश
पहाड़ी चित्रकूट- एक तरफ मोदी योगी सरकार तमाम योजनाओं एवं लाभ वाले पदों से परिवारवाद से दूर रहने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को करें आदेश निर्देश दे रखे हैं। दूसरी तरफ पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत तमाम ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे प्रशिक्षण में बगैर खुली बैठक कर गोपनीय तरीके से सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों के चहेतों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में बगैर खुली बैठक के प्रशिक्षण से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पहाड़ी विकासखंड परिसर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल जीवन मिशन हर घर जल हेतु प्रशिक्षण कराया जा रहा है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को प्रशिक्षण कोई सूचना नहीं दी गई बेगैर सूचना बगैर खुली बैठक के गोपनीय तरीके से ग्राम प्रधानों ने अपने सगे संबंधियों एवं चहेतों की सूची बनाकर विकासखंड परिसर में प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराया। खोपा के ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनय सिंह, बीनू सिंह मोनी सिंह आकाश सिंह, एवं बकटा खुर्द के दीपक पांडेय सहित दर्जनों गांव से ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों ने अपने भाई लड़के भतीजे अपने चहेतों एवं रिश्तेदारों को जल जीवन का गोपनीय तरीके से प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़े-लिखे आईटीआई एवं अन्य शैक्षिक युवा बेरोजगार को कोई सूचना नहीं दी गई। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि प्रधानों द्वारा दी गई सगे संबंधियों रिश्तेदारों चेहतों की सूची को निरस्त करते हुए खुली बैठक कर पुनः कराने की मांग किया है।