Monday , October 28 2024

सम्मेद शिखर को लेकर जसवंत नगर का संपूर्ण जैन समाज निकालेगा जुलूस, देगा ज्ञापन

जसवंतनगर ,इटावा। देश के सर्वोच्च जैन तीर्थ “सम्मेद शिखर” को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर नाराज देशभर के जैन समाज के कंधे से कंधा मिलाते हुए जसवंतनगर का संपूर्ण जैन समाज बुधवार, 21 दिसंबर (यानी आज) नगर में जलूस निकालकर प्रधानमंत्री, गृहमत्री आदि को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधकारी ज्योत्सना बंधु को सौंपेंगे।

जैन समाज के प्रमुख लोगों में शुमार राजेश जैन,चेतन जैन,शिवकांत जैन,आराध्य जैन संजय जैन , मनोज जैन,नीरज फड्डू जैन, तन्मय जैन, अंकुर जैन, मणिकांत जैन आदि ने बताया है कि लुदपुरा और जैन मोहल्ला के सभी जैन अनुयाई ज्ञापन देने तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि जसवंत नगर का जैन समाज सम्मेद शिखर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट कर उनसे सम्मेद शिखर की पवित्रता बचाने के लिए उसे पर्यटन स्थल न बनने देने के लिए समाजवादी पार्टी के सहयोग की उनसे मिलकर अपील कर चुका हैं। उन्होंने इस मामले को लोकसभा में उठाने का वायदा किया है।

*वेदव्रत गुप्ता*