Tuesday , September 17 2024

इटावा बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

दानिश अली संवाददाता इटाव

इटावा *(यूरिनेशन) लगातार पेशाब होने की समस्या के चलते 10 साल के मासूम को कई निजी स्कूलों ने दिखाया बाहर का रास्ता, पेशाब के कतरो की तरह बूंद,बूंद लगातार गिर रहा मासूम का आत्मविश्वास, सरकारी स्कूल में कक्षा 2 में अलग-थलग क्लासरूम के एक कोने में पढ़ने वाले मासूम को बीमारी से निजात के लिए है आपरेशन की ज़रूरत गरीबी से जूझ रही मां ने योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार

11 साल के मासूम ऋषभ को लगातार यूरिन ड्राप आउट की समस्या है जिससे उसके कपड़े पेशाब से गीले बने रहते है जिसके कारण कोई बच्चा उसके पास नही आना चाहता, ऋषभ पढ़ना चाहता है लेकिन उसकी बीमारी उसको धीरे-धीरे समाज और शिक्षा से दूर ले जा रही है वही इस बीच सरकारी स्कूल की शिक्षका सीमा यादव ऋषभ के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर निकली है जो ऋषभ एवं उसके परिवार को इस बीमारी से लड़ने की लिए उत्साहित कर रही है, प्राइवेट स्कूल से निकाले जाने के बाद सीमा मेडम ने ही ऋषभ का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया है

इस बीमारी के चलते ऋषभ की मां उसे सैफई पीजीआई भी ले गई थी लेकिन वहां से भी उसे लखनऊ पीजीआई ऑपरेशन कराने के लिए रेफर कर दिया गया अब ऐसे में गरीबी से जूझ रही मां कैसे इतनी दूर जाकर बच्चे का ऑपरेशन करा सकें इसलिए उषा देवी ने अब योगी सरकार से गुहार लगाते हुए उसका इलाज करवाने की मांग की है