Sunday , September 8 2024

फिरोजाबाद डेंगू बुखार से हालात बेकाबू 3 और मौतें

नरेंद्र वर्मा संवाददाता फिरोजाबा

फिरोजाबाद जनपद में डेंगू और बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है नगर क्षेत्र में डेंगू से तीन की और मौत हो गई मृतकों में एक व्यक्ति युवक और किशोरी शामिल हैं बुधवार को डेंगू से 45 मरीज और भर्ती हुए हैं
जनपद में डेंगू और बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भले ही इस बीमारी को रोकने में असफल साबित हो रहा है वह चाहे भले ही इस बीमारी को लेकर राहत महसूस कर रहा हो चिकित्सालय मैं आने वाले पीड़ितों के लिए बेड भी कम पड रहे हैं डेंगू और बुखार से पीड़ित रोगियों का इलाज अस्पताल में बनी स्लीप पर होते देखा जा रहा है डेंगू और बुखार को लेकर जनपद में हालात बेका काबू हैं जनपद में स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की भीड़ जमा हो रही है इस बीमारी के प्रकोप से 3 रोगियों की बुधवार को मौत हो गई जिनमें 14 वर्षीय आर्ची पुत्री अजय गुप्ता और 22 वर्षीय अर्पण गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी गढ़ सुहाग नगर सेक्टर नंबर 2 तथा थाना लाइनपार के नगला विष्णु निवासी 45 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र राम सिंह हैं प्रेमचंद की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी परिवार का कोई भी सदस्य पास नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम कराना रखवा दिया गया था सूचना पर आय मृतक के परिजन सबको बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए वही मृतकों में आर्ची और अर्पण की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में से एक वार्ड नव निर्माणाधीन बिल्डिंग ने बनाया गया है इस वार्ड में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इस वार्ड में बेड खाली ना होने के कारण कुछ रोगियों का इलाज स्लीप और स्ट्रेचर पर किया जा रहा है