सुबोध पाठक जसवंतनगर इटाव
जसवंतनगर/इटावा। ब्लाक परिसर में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ा भर प्रशिक्षक तैयार किए जा रहे हैं जो सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में छात्रों को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण दाता जिला समन्वयक सूरज शास्त्री ने बताया कि योग प्रशिक्षक दीपक कुमार व उनके सहायक अंकित यादव द्वारा सुबह 6 बजे से दो घंटे प्रतिदिन 20 सितंबर तक चलने वाले इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण हासिल करने वाले लोग ही ब्लॉक क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि योग बीमारियों से बचाकर शरीर को स्वस्थ रखता है। योग से व्यक्ति में सकारात्मक भाव पैदा होते हैं सांस के नियंत्रण को शारीरिक रूप से बूस्ट करता है इसके तमाम लाभ हैं। इसी उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्था लखनऊ द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सरकारी मदद से किया जा रहा है।