Saturday , November 23 2024

जैन समाज ने विरोध में प्रतिष्ठान बंद कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

झारखंड राज्य में स्थित तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल का जैन धर्म अनुयायियों ने विरोध करते हुए प्रतिष्ठान बंद रखकर पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन पत्र भेजा।

बुधवार को नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ को श्री दिगंबर जैन नव युवक मंडल भरथना के तत्वाधान में अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन,मंत्री प्रमोद जैन,कोषाध्यक्ष पंकज जैन आदि ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन पत्र सौपा गया,ज्ञापन पत्र में जैन धर्म के पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी को भारत सरकार व झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है जिससे जैन धर्म की आस्था को आघात लगा है।पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से पवित्र क्षेत्र में असामाजिक कृत्य शुरू हो जाएंगे।जिससे आस्था प्रभावित होगी। भारत व झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का जैन धर्म अनुयायी एक जुट होकर विरोध करेंगे। इससे पहले कस्बा के जैन बंधुओं ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया।