Sunday , October 27 2024

लवलीना बोरगोहेन ने शानदार जीत के साथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन ने शुक्रवार को भोपाल में शानदार जीत दर्ज करते हुए यहा जारी छठी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए असम की मुक्केबाज ने 75 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मैच में ओडिशा की पूजा नायक को आसानी से हरा दिया। लवलीना के लगातार हमले और शक्तिशाली मुक्के उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए बहुत मजबूत साबित हुए।  बाउट के पहले राउंड में कुछ ही पलों के बाद रेफ़री ने मैच रोक दिया।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड  की 2016 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठर ने भी कर्नाटक की दिव्यानी के खिलाफ वाकओवर दिए जाने के बाद 57 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

तमिलनाडु की एस. कलाइवानी अंतिम-8 बर्थ हासिल करने वाली अन्य मुक्केबाज हैं। उन्होंने 48 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान की स्वाति आर्य को एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से हराया।