आईपीएल की नीलामी में सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। सैम को पंजाब किंग्स इलेवन ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी।
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पर भी जमकर नोटों की बारिश हुई है। इसमें चौंकाने वाला नाम दक्षिण अफ्रीका के रीली रूसो का है जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला जबकि उनकी भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी।वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं
उन्हें लखनऊ जायंट्स की टीम ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा है। निकोलस पूरन हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। 2 करोड़ की बेस प्राइस पर उनकी बोली लगी और पंजाब किंग्स इलेवन ने 18.50 करोड़ में सैम करन को अपने पाले में कर लिया। सैम पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें यह ईनाम मिला।