फोटो-शिकायत सुनते ए डी जी भानु भास्कर
अजीतमल। अजीतमल थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में अचानक पहुंचे ए डी जे पुलिस ने शिकायतों को सुना थाना परिसर, कार्यालय की व्यवस्थाओं अधीनस्थों को निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर अजीतमल कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में अचानक पहुचे एडीजी भानु भाष्कर ने थाना दिवस में शिकायतों को सुना, शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया तथा कोतवाली परिसर , कार्यालय आदि का निरीक्षण किया तो थाना दिवस के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन के दौरान निरीक्षण आख्या देखकर नाराजगी जाहिर की तथा उन्होेने अधिकारियो को शिकायत कर्ता के साथ मौके का निरीक्षण कर सही निस्तारण करने की बात कही। थाना दिवस में शिकायतो की संख्या कम देखकर उन्होने कहा कि थाना दिवस के प्रचार प्रसार की और आवश्यकता है जिससे लोगो की चाहे पुलिस या राजस्व की समस्या हो थाना दिवस में आकर के अपनी बात कह सके। उन्होने कहा कि थाना दिवस शासन की सर्वस्य प्राथमिकताओ मे से एक है जिसमें पहुचने वाले फरियादियो की बात को वड़े ही ध्यान से सुना जाये एवं अधिकारीगण स्थलीय निरीक्षण करे।
एडीजी द्वारा कोतवाली के निरीक्षण के उपरांत कोतवाली पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने थाना दिवस में आये हुये फरियादियो की शिकायतो को सुना तथा टीम बनाकर मौके का निरीक्षण कर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये वही उन्होेने पुरानी शिकायतो के निस्तारण को देखा तथा फरियादियो के मोबाईल पर फोन कर उनसे समस्या का निस्तारण का फीडबैक लिया। उन्होंने थाना दिवस में आने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा तथा सभी कर्मचारियों सेथाना दिवस में समय से उपस्थिति रहने के सख्त आदेश दिये। थाना दिवस में आयी कुल 10 शिकायतो में दो शिकायतो को मोके पर निस्तारण किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतो में दोनो पक्षो केा बुलाकर मौके पर निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है अगर जमीन सम्बन्धी समस्या है तो मौके का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार, प्रभारी निरीक्षक अपराधअनूप मोर्या, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एस के भदौरिया सहित समस्त चौकी प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल उपस्थिति रहें।