हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह बैंगलोर की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में अपना नया प्रोडक्शन प्लांट और संयोजन संयंत्र स्थापित करने जा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि बाइक का पहला बैच अगले साल मार्च में बाजार में उतारा जाएगा।
कंपनी ने कहा कि उसका नया प्लांट इस क्षेत्र के रोजगार के बड़े अवसर प्रदान करेगा। यह अगले 5 वर्षों की अवधि में 500 से अधिक कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की असेंबली और निर्माण पर प्रशिक्षित करेगा।
कंपनी ने करीब 2 साल पहले अपनी F77 मोटरसाइकिल के प्लान्स की घोषणा की थी। इस बाइक को पहले ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। EV निर्माता का कहना है कि उसके नए प्लांट की घोषणा कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. “यह भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए एक बेहतर ईवी अनुभव के निर्माण की दिशा में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।