फोटो-फालोबर से जानकारी प्राप्त करते क्षेत्राधिकारी भरत पासवान
अजीतमल।गत दिवस एडीजे द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अजीतमल कोतवाली परिसर में रसोई घर आदि व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे उसी के चलते पुलिस कप्तान चारू निगम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल भारत पासवान ने रविवार की शाम कोतवाली अजीतमल पहुंचकर रसोईघर आदि की व्यवस्था को देखा वहीं उन्होंने राशन के रखरखाव ,रसोई घर की खाना बनाने की व्यवस्था को फालोवर से जानकारी की उन्होंने खाने की मीनू व खाना खाने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी की क्षेत्राधिकारी ने खाने खाना खाने वाली जगह पर सही तरीके से टीन सेट डालने , रसोई घर के अंदर टाइल्स बिछाने तथा आसपास पक्का करने के लिए एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली परिसर, रसोई घर की व्यवस्थाओं को देख कर राशन रखने व रसोईघर को साफ सुथरा वा दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार, निरीक्षक अपराध अनूप मौर्य मौजूद रहे।