इटावा/भरथना।संदीप पाल
भरथना। बिधूना मार्ग स्थित श्री बाल रूप हनुमान गढी छोला मंदिर में ढोल नंगाडों व रंग-बिरंगे सुगन्धित पुष्पों की वर्षा के साथ श्री साँई बाबा की पालकी का परिसर में भ्रमण किया गया।पालकी भ्रमण के दौरान सैकड़ो महिला-पुरुष भक्तों ने गुणगान किया।बाद में भोग प्रसाद भी वितरण कराया गया।
रविवार को श्रीसाँई धाम के 18 वें वार्षिकोत्सव के पावन अवसर श्री साँई बाबा की पालकी पदयात्रा ने मन्दिर प्रांगण में भ्रमण किया। पालकी भ्रमण के दौरान सैकडों महिला-पुरूष साँई भक्तों ने बाबा की पालकी को कन्धा देकर पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण जगत के सर्वमनोरथ पूर्ण होने की कामना की। बाबा की पालकी का शुभारम्भ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न मंगल स्नान व पूजन अर्चन के उपरान्त भक्तों के दर्शनार्थ को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने साँई बाबा के गगनभेदी जयघोष लगाए और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिससे समूचा मन्दिर प्रांगण साँई की भक्ति से गुंजायमान रहा।
पालकी के दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), डा0 अजय दुबे, संजीव श्रीवास्तव, विकास दीक्षित (दीपू), राजेन्द्र अवस्थी, डा0 अभिषेक दुबे, डा0 अभिनव दुबे, श्याम वर्मा, पप्पू वर्मा, सतीश यादव, डा0 सतेन्द्र यादव, अमित मिश्रा, दीपू अवस्थी, सतीश यादव, रामजी भदौरिया, आशीष पोरवाल, सुरेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।