Sunday , October 27 2024

ट्रांसफार्मर फटने से किसान के घर में आग लगी, हजारों का नुकसान

फोटो:-आग से जली करब ,मशीन आदि

जसवंतनगर (इटावा)। कस्बा से सटे ग्राम नगला अर्जुन में बीती रात एक ट्रांसफमर फट गया। जिससे पास में ही स्थित एक मकान में आग लग गई।

ट्रांसफार्मर रात 9 बजे के आसपास फटा बताया गया है, उस समय गांव के लोग सोने चले गए थे। जब ट्रांसफार्मर फटा और उसका तेल बिखर कर आग पकड़ गया, तब लोगों को पता चला, मगर तब तक बगल में स्थित एक मकान के बाहर रखी जानवरो के खाने की बाजरे की पुरी आग पकड़ गई।आग की चपेट में चारा काटने की मशीन व भूसा भी आगया।भूसा के संग संग 150 के लगभग पुरी भी राख में तब्दील हो गईं ,जब तक आग बुझती।

बाजरे की पुरी आदि राख होने से किसान राहुल पुत्र अनार सिंह का हज़ारो रुपये का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने समर चलाकर बमुश्किल से आग पर काबू पाया । विद्युत अफसरों को सूचित करके हाई टेंशन विद्युत लाइन बंद कराई गई थी, तभी आग बुझाने के प्रयास शुरू हो सके थे।

*वेदव्रत गुप्ता