Sunday , November 24 2024

*एआरटीओ बृजेश कुमार ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान* 

इटावाl दिसंबर का महीना बीतने को है और सर्दी अपने सितम पर हैl सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी पिछले दिनों से खूब दिख रहा हैl कोहरे के कारण होने वाले हादसे को देखते हुए एआरटीओ बृजेश कुमार ने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए और अन्य वाहन स्वामियों को प्रेरित कियाlएआरटीओ बृजेश कुमार ने बताया कि सर्दी की वजह से पड़ रहे कोहरे के कारण हादसा होने की आशंका रहती है इससे बचाव के लिए हम सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने चेताया कि कई वाहनों में बैक लाइट इंडिकेटर खराब है लेकिन वाहन स्वामी लापरवाही के चलते इन्हें ठीक नहीं कराते और इसके बिना वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से हादसों की संभावना बढ़ जाती हैl इसलिए परिवहन विभाग द्वारा ट्रैक्टर आदि में रिफ्लेक्टर लगाए गए और वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गयाl इस दौरान यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा और यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेl