Sunday , October 27 2024

शीतलहरी का प्रकोप, उप जिलाधिकारी ने बांटे कंबल

फोटो:-उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु कंबल बांटती हुई

जसवन्तनगर(इटावा)। शीतलहरी और कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को गरीब लोगों को राहत देने का काम शुरू किया।

स्थानीय तहसील पर उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु व तहसीलदार प्रभात राय ने जरूर बंद गरीबों में कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीब असहाय बेसहारा लोगों ने जमकर दुआएं दीं। शीत लहर के साथ ही सर्दी बढ़ने और तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिरने से गरीब और असहायों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आम जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों को कंबल वितरण का इंतजार था। एसडीएम ने दो दर्जन गरीब महिला पुरुषों को कंबल बांटे। और कहा कि इनसे सर्दी से राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में और भी लोगों को भी कंबलों का वितरण किया जाएगा । कंबल वितरण कार्यक्रम में लेखपाल मो.जहीर, मनीष दुबे, अनूप कुमार, माजिद हुसैन सहित अन्य तहसील कर्मी भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता